तेल माफिया बेखौफ: कार्रवाई के बाद भी मंदिर हसौद में चल रहा गोरखधंधा, हाईवे किनारे टैंकरों से निकालते पेट्रोल-डीजल-एथेनॉल: रायपुर : मंदिर ...
तेल माफिया बेखौफ: कार्रवाई के बाद भी मंदिर हसौद में चल रहा गोरखधंधा, हाईवे किनारे टैंकरों से निकालते पेट्रोल-डीजल-एथेनॉल:
रायपुर : मंदिर हसौद इलाके में पुलिस की सख्त कार्रवाई के बावजूद तेल माफिया का नेटवर्क धड़ल्ले से चल रहा है। चार दिन पहले एसएसपी के निर्देश पर एएसपी विवेक शुक्ला ने टीम के साथ छापेमारी की थी। इस दौरान 21 लाख रुपए का पेट्रोल, डीजल और एथेनॉल जब्त किया गया और चार आरोपी पकड़े गए थे। बावजूद इसके, माफिया ने फिर से अपनी गतिविधियां शुरू कर दी हैं।
सूत्रों के मुताबिक, हाईवे किनारे खड़े टैंकरों से तेल चोरी कर उसे छोटे कंटेनरों में भरकर आगे सप्लाई किया जा रहा है। रात के अंधेरे में यह धंधा खुलेआम हो रहा है। तेल से भरे टैंकर कुछ देर के लिए रुकते हैं और तभी माफिया के लोग पाइप के जरिए तेल निकाल लेते हैं।
इस गोरखधंधे में टैंकर ड्राइवर से लेकर लोकल सप्लायर तक की मिलीभगत मानी जा रही है। अफसरों की माने तो तेल चोरी से न सिर्फ सरकार को राजस्व नुकसान हो रहा है, बल्कि इससे सुरक्षा का खतरा भी बना रहता है।
पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। जल्द ही माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों की मांग है कि इस अवैध कारोबार पर सख्ती से रोक लगे, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं